भोपाल।यदि कोई ब्राह्मण बंधु अपने पुत्र को भोपाल गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो 15 मार्च से 15 अप्रेल 2020 तक आचार्य पाणिग्राही चतुर्वेद संस्कृत वेद पाठशाला भोपाल मध्यप्रदेश में साक्षात्कार होगा। बालक कक्षा-6 उत्तीर्ण होना चाहिये।गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल्क रहेगा। 1000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।बच्चे को चारों वेद, व्याकरण, साहित्य के साथ अंग्रेजी आदि आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। एक वेद का विशेषज्ञ बनाया जाएगा। आचार्य (M.A.) तक पढ़ाई करने के लिए भी दिशा निर्देशित किया जाएगा।
संपर्क करें-आचार्यअवनीश त्रिवेदी 9630966969, आचार्य दिनेश पाणिग्राही 9425371542