भीलवाड़ा से मवेशियों को भरकर चला ट्रक बोरगांव चौकी में पकड़ाया

पंधाना। स्थानीय पुलिस थानांतर्गत मवेशियों से भरा एक ट्रक इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बोरगांव चौकी पर पकड़ाया। मुखबिर की सूचना से ट्रक वाहन क्रमांक आरजे 09 जीबी 1078 की जांच करने पर गौ तस्करी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस ट्रक में 28 गाय, दो गाय मृत, 33 केड़े एक मृत, कुल 61 मवेशी भीलवाड़ा से औरंगाबाद ले जाया जा रहा था। कार्रवाई दौरान ट्रक ड्राइवर को मौके पर पकड़ा गया हैै। जबकि तीन आरोपी ट्रक से उतर कर भाग लिए जिन्हें ग्राम वासियों की मदद से पकड़ा गया। जानकारी केे मुताबिक चौकी प्रभारी जगदीश सिंधिया द्वारा अधिकारियों से संपर्क कर टीम बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।जप्त पशुओं को घाटाखेड़ी पंचायत की गौशाला भेजा गया। इसमें तीन पशु मृत भी थे।भीलवाड़ा से गोवंश चला ट्रक मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र की सीमा के 60 किलोमीटर पहले पकड़ाया।