खंडवा। जिले के इन्दौर-इच्छापुर हाइवे के छैगांव माखन थाना प्रभारी मोहनसिंह सिंगोरे ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 48 वाहनों की जांच कर बिना नम्बर वाले 7 वाहन और बिना मास्क लगाए 35 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। श्री सिंगोरे ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है बिना नम्बर के वाहनों की चेकिंग केे साथ उन वाहनों के नम्बरों को भी सर्च किया जा रहा है कि यह वाहन किस व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है।
छैगाँवमाखन में चलाया वाहन चैकिंग अभियान