पंधाना में मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपकर किया विरोध

खण्डवा। जिले के नगर पंधाना में बीते दिन न्यूज़18 इंडिया के एक डिबेट कार्यक्रम के दौरान न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमीश देवगन द्वारा मशहूर सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई जिससे दुनिया भर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है जिसको लेकर मुस्लिम समाज पंधाना द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एसडीएम पंधाना राहुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। एडवोकेट शेख साजिद ने बताया कि कोई भी मुस्लिम इस तरह की गुस्ताखी हरगिज़ बर्दाश्त नही करेगा एंकर अमिश देवगन पर कड़ी कार्यवाही कर एवं जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकी मुल्क में अमन सौहार्द का माहौल कायम रहे इस मौके पर मुस्लिम समाज अध्यक्ष नोशद खान वकील पठान रियाज हशमती जुम्मा मंसूरी अमजद क़ादरी आदि समाजजन मौजूद रहे।